जिस पर हो हनुमान की कृपा तकदीर का धनी भजन
जिस पर हो हनुमान की कृपा, तकदीर का धनी वो नर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,
शीश मुकुट, कान में कुण्डल लाल सिन्दूर सी काया,
लाल लंगोटे वाला हनुमंत, माँ अंजनी का जाया,
नाश करे दुष्टों का, भक्तों का भय लेता हर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,
आई घड़ी जब जब दुविधा की, राम के काम बनाएं,
मात सिया वरदान दिया, संकट मोचन कहलाये,
पूजा मंगल शनि करे, मंगल होता उस घर है,
पूजा मंगल शनि करे, मंगल होता उस घर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,
बल देते हो निर्बल को निर्धन को माया देते,
रोग कष्ट कटते रोगी को निर्मल काया देते,
लक्खा की भी सुध लेना, चरणों का सर कर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,
जिस पर हो हनुमान की कृपा, तकदीर का धनी वो नर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,
मंगलवार Special भजन, जिस पर हो हनुमान की कृपा Jis Par Ho Hanuman Ki kripa Hanuman Bhajan, Full Audio
jis par ho hanumaan kee krpa, takadeer ka dhanee vo nar hai,
rakhavaala ho maarutee nandan, phir kis baat ka dar hai,
bhajan pavan sut ka keejiye, naam amrt ka pyaala peejiye,
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|