कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए भजन

कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए भजन

 
कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए Kanhaiya Bas Mera Ek Kam Ho Jaye Lyrics

मेरी अरज सुनों, मेरे साँवरे,
मेरे काटो कारे फंद,
श्री बांके बिहारी आपको,
श्री राधे की सौगंध,
कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए,
बांके बस मेरा एक काम हो जाए,
तेरे दीवानों में, तेरे भक्तों में,
मेरा भी नाम हो जाए,
कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए,
बांके बस मेरा एक काम हो जाए,
तेरे दीवानों में, तेरे भक्तों में,

मेरा भी नाम हो जाए,
तेरे दीवानों में, तेरे भक्तों में,
मेरा भी नाम हो जाए,
कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए,
श्री राधे श्री राधे, राधे श्री कृष्णा,
श्री राधे श्री राधे, राधे श्री कृष्णा,
श्री राधे श्री राधे, राधे श्री कृष्णा,
श्री राधे श्री राधे, राधे श्री कृष्णा, 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post