खाटू मे होली मनाएगे लिरिक्स Khatu Me Holi Manayenge

खाटू मे होली मनाएगे लिरिक्स Khatu Me Holi Manayenge Lyrics

 
खाटू मे होली मनाएगे लिरिक्स Khatu Me Holi Manayenge Lyrics

हावड़ा से चलकर भगतो के संग खाटू हम भी जाएगे -2
ईब के फागण मे ठानी खाटू मे होली मनाएगे -2
किया किया बडा किया हमने इंतेजार किया ठिक है -2
मेला है ये फागण का मन मे विचार किया ठिक है ,
भाई बंधु बीवी बच्चे सबको तैयार किया ,
मेले मे जाने को लाखो का उधार किया ठिक है ,
कुछ भी हो जाए पर ईब तो रोके ना रुक पाएंगे -2
ईब के फागण मे ठानी खाटू................

अब तक जो ना खाया शयाम को खिलाएंगे ठिक है -2
भुतनाथ से लिटी चोखा हम ले जाएंगे ठिक है,
बडा बाजार से रसगुल्ला मंगाऐंगे, श्याम बाजार का संदेश चखाएंगे ठिक है,
ये सब चीजे खाते ही श्याम हम से प्रेम बढाएगे ठिक है -2
ईब के फागण मे ठानी खाटू................

होली ऐसी खेलेंगे शयाम भुल नही पाएगा ठिक है -2
फागण तो दुर हर गयारस पे बुलाएगा ठिक है ,
प्रेम का रसीया ये प्रेम निभाएगा, हारे जो तुम कही पे तो जीत दिलाएगा ठिक है ,
दुनियादारी छोड़ के "टीटू" खाटू मे बस जाएगे. ठिक है -2
हावड़ा से चलकर भगतो के संग खाटू हम भी जाएगे -2
ईब के फागण मे ठानी खाटू मे होली मनाएगे -2...............
ईब के फागण मे ठानी खाटू................



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें