ग़ुनाह है क्या मेरे बाबा बता दे क्यों खफा

ग़ुनाह है क्या मेरे बाबा बता दे क्यों खफा है भजन

 
ग़ुनाह है क्या मेरे बाबा बता दे क्यों खफा है लिरिक्स Gunah Hai Kya Mere Baba Bata De Kyo Lyrics

ग़ुनाह है क्या, मेरे बाबा,
बता दे क्यों खफा है,
मेरा जीवन बिना तेरे,
है जनमों की सज़ा है,
है छोड़ा साथ दुनियाँ ने,
है छोड़ा साथ दुनियाँ ने,
तू ही मुझसे ख़फ़ा है,
ग़ुनाह है क्या, मेरे बाबा,
बता दे क्यों ख़फ़ा है,

जो कहते थे मुझे, अपना मुझे,
अपनों ने लूटा,
जख्म इतने दिए,
दिल पर ना कोई कोना छूटा,
शरण मुझे अपनी लेकर,
करो मुझ पर दया ये,
ग़ुनाह है क्या, मेरे बाबा,
बता दे क्यों ख़फ़ा है,

जिन्हे चाहा था जीवन में,
हुए अब दूर सारे,
दिया है साथ हारों का,
लो मैं आया हूँ प्यारे,
मेरा साथी, मेरा हमदम,
तू ही मेरा पिया  है,
ग़ुनाह है क्या, मेरे बाबा,
बता दे क्यों ख़फ़ा है,

तुम्हारी याद में, तड़पूँ,
बता कैसा है नाता,
टपकते आँख से, आसूँ मुझे,
कुछ ना है भाता,
ना छोडो साथ,
यूँ माहि का, ये तन्नू की दुआ है,
ग़ुनाह है क्या, मेरे बाबा,
बता दे क्यों खफा है,
मेरा जीवन बिना तेरे,
है जनमों की सज़ा है,
है छोड़ा साथ दुनियाँ ने,
है छोड़ा साथ दुनियाँ ने,
तू ही मुझसे ख़फ़ा है,
ग़ुनाह है क्या, मेरे बाबा,
बता दे क्यों ख़फ़ा है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post