मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम

मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम भजन

 
मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम Mere Sapno Me Aate Hain Lyrics

मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम,
मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम,

सपनो में दीखते हैं मुझको, शिरडी के सारे नजारें,
बैठे सिंघासन पे साई करते है मुझको इशारे,
वो हाथ हिलाते हैं, दर पे बुलाते है,
थोरा मुस्काते है, शिरडी के साई राम,
शिरडी के साई राम, शिरडी के साई राम,
मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम,
शिरडी के साई राम,

झूमतें देखे हैं हमनें साई के भक्त हजारों,
भक्तो का साथी यही है प्रेम से इसको पुकारों,
जो दर पे आते है संग उनके रहते हैं,
रास्ता दिखालाते है, शिरडी के साई राम,
मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम,
शिरडी के साई राम,

सपनों में रोज हो आते,एक दिन सचमुच आना,
श्याम कहे थोड़ी सेवा हाथो से मेरे करवाना,
सपने मेरे सच होंगे दोनों एक संग होंगे,
पुरे होंगे अरमान, शिरडी के साई राम,
मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम,
शिरडी के साई राम,



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post