तकदीर वाले है वो जो माँ की करे भक्ति भजन

तकदीर वाले है वो जो माँ की करे भक्ति भजन

 (मुखड़ा)
तकदीर वाले हैं वो,
जो माँ की करे भक्ति,
भगवान मिल जाते,
पर माँ नहीं मिलती।।

(अंतरा)
ब्रह्मा ने लिख डाला,
विष्णु ने लिख डाला,
मैया के बारे में,
शिव जी ने लिख डाला,
महिमा मेरी मैया की,
पूरी नहीं होती,
तकदीर वाले हैं वो,
जो माँ की करे भक्ति,
भगवान मिल जाते,
पर माँ नहीं मिलती।।

मेरी मैया के जैसा,
किसका कलेजा है,
पापी हो, कपटी हो,
अपना के देखा है,
वह एक नज़र से देखें,
कोई भेद नहीं करती,
तकदीर वाले हैं वो,
जो माँ की करे भक्ति,
भगवान मिल जाते,
पर माँ नहीं मिलती।।

बेटा बदल जाए,
पर माँ नहीं बदले,
बेटे को दुःख हो तो,
माँ के आँसू निकले,
एक पल भी मेरी माँ की,
नज़रें नहीं हटती,
तकदीर वाले हैं वो,
जो माँ की करे भक्ति,
भगवान मिल जाते,
पर माँ नहीं मिलती।।

(पुनरावृति)
तकदीर वाले हैं वो,
जो माँ की करे भक्ति,
भगवान मिल जाते,
पर माँ नहीं मिलती।।
 


भगवान मिल जाते पर माँ नहीं मिलती#Bhatapara Sanjay #Sharma यह भजन माँ की अनमोल महिमा को दर्शाता है। भगवान मिल सकते हैं, लेकिन माँ जैसा प्रेम, त्याग और ममता कोई नहीं दे सकता। माँ अपने बच्चों को बिना भेदभाव अपनाती है और उनकी हर पीड़ा को महसूस करती है। माँ की कृपा से जीवन सँवर जाता है, और सच्चे भाग्यशाली वही होते हैं जो माँ की भक्ति करते हैं।
Next Post Previous Post