नगरी हो अयोय्ध्या सी रघु कुल सा घराना हो लिरिक्स Nagari Ho Ayodhya Si Rahukul Sa Gharana Ho Lyrics
नगरी हो अयोय्ध्या सी रघुकुल सा घराना हो,
चरण हो राघव के यहाँ मेरा ठिकाना हो,
लक्ष्मण सा भाई हो कोशाल्याँ माई हो,
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो.
हो त्याग भरत जैसा सीता सी नारी हो,
लव कुछ के जैसी सन्तान हमारी हो,
श्रधा हो श्रवन जैसी शबरी सी भक्ति हो,
हनुमत के जैसे निष्ठा और शक्ति हो,
मेरी जीवन नैया हो प्रभु राम खावियाँ हो,
राम किरपा की सदा मेरे सिर पे छईया हो,
सरयु का किनारा हो निर्मल जल धारा हो,
दर्श मुझे भगवन जिस घड़ी तुम्हारा हो
चरण हो राघव के यहाँ मेरा ठिकाना हो,
लक्ष्मण सा भाई हो कोशाल्याँ माई हो,
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो.
हो त्याग भरत जैसा सीता सी नारी हो,
लव कुछ के जैसी सन्तान हमारी हो,
श्रधा हो श्रवन जैसी शबरी सी भक्ति हो,
हनुमत के जैसे निष्ठा और शक्ति हो,
मेरी जीवन नैया हो प्रभु राम खावियाँ हो,
राम किरपा की सदा मेरे सिर पे छईया हो,
सरयु का किनारा हो निर्मल जल धारा हो,
दर्श मुझे भगवन जिस घड़ी तुम्हारा हो
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- रामजी लब पे आन बसो लिरिक्स Ramji Lab Pe Aan Baso Lyrics
- मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगें लिरिक्स Meri Jhopadi ke Bhag Lyrics
- रामजी रो राख भरोसा मेरा भाई लिरिक्स Ramji Ro Rakh Bharosa Bhajan Lyrics
- आरती श्री रामायण जी की लिरिक्स Aarati Shri Ramayan Ji Ki Lyrics
- चारों दिशाओं में कह दो लिरिक्स Charo Dishao Me Kah Do Lyrics
- नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स Nagari Ho Ayodhya See Lyrics