नगरी हो अयोय्ध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स Nagari Ho Ayodhya Si-Devendra Pathak Bhajan Lyrics
नगरी हो अयोय्ध्या सी, रघुकुल सा घराना हो,
राघव के चरण जहाँ हो, वहाँ मेरा ठिकाना हो,
राघव के चरण जहाँ हो, वहाँ मेरा ठिकाना हो,
सरयू का किनारा हो, निर्मल जल धारा हो,
प्रभु दर्श मुझे भगवन जिस घड़ी तुम्हारा हो,
प्रभु दर्श मुझे भगवन जिस घड़ी तुम्हारा हो,
लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो,
स्वामी तुम्हारे जैसा, मेरा रघुराई हो,
स्वामी तुम्हारे जैसा, मेरा रघुराई हो,
हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो,
लवकुश के जैसी फिर सन्तान हमारी हो,
लवकुश के जैसी फिर सन्तान हमारी हो,
मेरी जीवन नैया हो प्रभु राम खिवैया हो,
राम किरपा की सदा मेरे सिर पे छईया हो,
राम किरपा की सदा मेरे सिर पे छईया हो,
शृद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो,
हनुमत के ही जैसी निष्ठा और शक्ति हो,
हनुमत के ही जैसी निष्ठा और शक्ति हो,
हनुमत के ही जैसी निष्ठा और शक्ति हो,
राघव के चरण जहाँ हो, वहाँ मेरा ठिकाना हो,
राघव के चरण जहाँ हो, वहाँ मेरा ठिकाना हो,
सरयू का किनारा हो, निर्मल जल धारा हो,
प्रभु दर्श मुझे भगवन जिस घड़ी तुम्हारा हो,
प्रभु दर्श मुझे भगवन जिस घड़ी तुम्हारा हो,
लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो,
स्वामी तुम्हारे जैसा, मेरा रघुराई हो,
स्वामी तुम्हारे जैसा, मेरा रघुराई हो,
हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो,
लवकुश के जैसी फिर सन्तान हमारी हो,
लवकुश के जैसी फिर सन्तान हमारी हो,
मेरी जीवन नैया हो प्रभु राम खिवैया हो,
राम किरपा की सदा मेरे सिर पे छईया हो,
राम किरपा की सदा मेरे सिर पे छईया हो,
शृद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो,
हनुमत के ही जैसी निष्ठा और शक्ति हो,
हनुमत के ही जैसी निष्ठा और शक्ति हो,
हनुमत के ही जैसी निष्ठा और शक्ति हो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- राम का नाम लेकर जो मर जाएँगे राम लिरिक्स Raam Ka Naam Lekar Jo Mar Jayenge Lyrics
- हरी की कथा सुनाने वाले तुमको लाखों प्रणाम लिरिक्स Hari Ki Katha Sunaane Wale Lyrics
- जनम लियो नन्दलाल बिरज माँ धूम मची लिरिक्स Janam Liyo Nandlaal Biraj Me Dhoom Lyrics
- हमने आँगन नहीं बुहारा कैसे आयेंगे भगवान लिरिक्स Hamne Aangan Nahi Buhara Kaise Aayenge Bhagwan Lyrics
- चली जा रही है उमर धीरे धीरे लिरिक्स Chali Ja Rahi Hai Umar Dheere Dheere Bhajan Lyrics
- चली जा रही है उम्र धीरे धीरे लिरिक्स Chali Ja Rahi Hai Umar Dheere Dheere Lyrics Devendra Pathak