(मुखड़ा) तेरी आँचल जैसी छाया, माना सावन की घटाओं में, तेरी हृदय सी ठंडक ना, बर्फीली किसी गुफाओं में, सारे जग में दूर-दूर तक, गूंजे जयकारे तेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे।।
(अंतरा) तेरी ज्योति मेरे हृदय में, अंधकार मेरा सब दूर हुआ, ऐसी कृपा तेरी माँ, पाप, लोभ सब दूर हुआ, तेरे सन्मुख तेरे गाऊँ भेंट, ऐसे जागे भाग्य मेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे।।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जब भी लड़खड़ाया मैं, मैया, साथ तुम्हें है पाया, कड़ी धूप और बारिश में, मिली तेरी चुनरी की छाया, हो शिव की शक्ति तुम, ब्रह्मा-विष्णु गुणगान करें, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे।।
(पुनरावृत्ति) तेरी आँचल जैसी छाया,
माना सावन की घटाओं में, तेरी हृदय सी ठंडक ना, बर्फीली किसी गुफाओं में, सारे जग में दूर-दूर तक, गूंजे जयकारे तेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे।।
Aanchal | आँचल | Matarani Latest Bhajan | by VK Bob | तेरी कृपा से अम्बे मैया पूरे होते काज मेरे
माँ की उपस्थिति से भक्त का जीवन संवर जाता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और पाप-लोभ मिट जाते हैं। माँ की कृपा से भक्त के सभी कार्य पूर्ण होते हैं, और माँ का जयकारा पूरे संसार में गूंजता है।
Song: Aanchal Singer: VK Bob Starring: Sarjoo Kumar Music: JRB Records Lyricist: Jaan DOP/ Edit: VK Bob