श्याम मैं तेरी हो जाऊँ भजन
मेरे श्याम धणी सरकार दुनिया से गई मैं हार
ना दुःख अब सेह पाऊं तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं
दुनिया की सताई बाबा दिन रात में रोती हूँ
रो रो के अँसुअन से बाबा मुखड़ा धोती हूँ
मेरी सुन ली करूँ पुकार हे बाबा लखदातार ना अब मैं सो पाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं,
झूठा है जग सारा मतलब के नाते हैं
जब तक जेब में पैसा सब साथ निभाते हैं
ये मोह माया जंजाल बाबा रख ले मेरा ख्याल सफल मैं हो जाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं,
हारे हुए को बाबा तुमने जिताया है
याद करे जो तुझको तूने साथ निभाया है
मोना प्रिंस को बाबा तार हे लीले के असवार दर्श तेरा पाऊं
मेरे सर पे रख दे हाथ तेरी कृपा पाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं,
श्याम तेरी मैं हो जाऊं | Filhall श्याम भजन | Mona Shyam Diwani (Lyrical ) Shyam Teri Main Ho Jaaun
Song: Shyam Teri Main Ho Jaaun Singer & Writer: Mona (Shyam Diwani) 93060- 77060 Music: Sanjay Sharma Video Editor: Shravan Kumar Special Thanks: Prince Harry Category: Hindi Devotinal ( Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे
यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।