सुन ले ओ खाटू वाले दुनिया के हैं सताये

सुन ले ओ खाटू वाले दुनिया के हैं सताये

 
सुन ले ओ खाटू वाले दुनिया के हैं सताये लिरिक्स Sun Le O Khatu Wale Duniya Ke Hain Sataye Lyrics

सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,
सब ने रुलाया मुझको इक तू ही तो हँसाये,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,

जीवन की तकलीफो में कोई न काम आया,
समझा था जिसको भी अपना वो ही देख मुस्कराया,
रिश्तो के रस्ते भी थे मुझको बंद पाये,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,

तेरी दया से मोहन सुधरा है मेरा जीवन,
अमावस की काली रात को तूने किया है रोशन,
इस नाँव के चाँद तारे तुमसे ही जग मगाये,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,

हारे हुए का तुम हो कलयुग में इक सहारा,
जिसने किया भरोसा जिसने तुझे पुकारा,
राजू सदा ही ऐसे गुण गान तेरा गाये,
सुन ले ओ खाटू वाले, दुनिया के हैं सताये,
 

 
सुनले ओ खाटू वाले | New Lyrical Shyam Bhajan | by Namrata Karwa | Sunle O Khatu Wale| HD
 
Next Post Previous Post