तेरी पनाह में हमे रखना भजन लिरिक्स

तेरी पनाह में हमे रखना भजन Teri Panah Me Hame Rakhna Bhajan

 
तेरी पनाह में हमे रखना भजन लिरिक्स Teri Panah Me Hame Rakhna Lyrics

तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना
कपट करम चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाने
कपट करम चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाने
नलिका बन जाऊ न पानी
नलिका बन जाऊ न पानी
निर्मल गंगाजल ही बनाना
अपनी निगाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना

समवन कोई तुझसा नहीं
और मुझसे नहीं कोई अपराधी
समवन कोई तुझसा नहीं
और मुझसे नहीं कोई अपराधी
पूण्य की नगरी में भी मैंने
पूण्य की नगरी में भी मैंने
पापों की गठरी ही बाँधी हो हो हो
करुणा की छाँव में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें