बंसी वट पे रास रचाये झूम उठे बृजबाला भजन
छोटे छोटे ग्वालों में ठुमक चले नंदलाला,
छोटे छोटे ग्वालों में ठुमक चले नंदलाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
वाणी सुन्दर, मुरली सुन्दर कैसी सुन्दर लीला है,
सुन्दर नैन विशाल श्याम के नटवर छैल छबीला है,
छैल छँटा से नरम कलेजा छलनी ही कर डाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
हरे बाँस की हरी मुरलियाँ, राधा नाम पुकारे,
राधे रानी भी तो श्याम तन मन धन सब वारे,
राधे रानी भी तो श्याम तन मन धन सब वारे,
ग्वाल गोपियाँ सारे जाने प्रेम का रूप निराला,
ग्वाल गोपियाँ सारे जाने प्रेम का रूप निराला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
करम दुलारा यसोदा का नन्द के आँखों का तारा,
बलदाऊ का भइया कमल सिंह गोपी को भी प्यारा,
बलदाऊ का भइया कमल सिंह गोपी को भी प्यारा,
वृन्दावन को अंगुली उठाइयाँ, बांका बड़ा गोपाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
छोटे छोटे ग्वालों में ठुमक चले नंदलाला,
छोटे छोटे ग्वालों में ठुमक चले नंदलाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
बंसी वट पे रास रचाये, झूम उठे बृजबाला,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं