आओ मेरी पालकी में बैठो साईं नाथ भजन
आओ मेरी पालकी में बैठो साईं नाथ,
चलो मेरी झोपड़ी में आज मेरे साथ,
मान लो ना बाबा मेरी छोटी सी बात,
चलो मेरी झोपड़ी में आज मेरे साथ,
मेरे आंगन में भी नींम की छाँव है,
साईं शिरडी सा पावन मेरा गाँव है,
हर घर में है मूरत तुम्हारी,
देख जागे सब सूरत तुम्हारी,
साईं वचन, साईं वचन,
साईं वचन होते हैं, होते ही रात,
चलो मेरी झोपड़ी में आज मेरे साथ,
चलो मेरी झोपड़ी में आज मेरे साथ,
मेरी श्रद्धा निहारे तेरा रास्ता,
तुम्हें मेरी सबुरी का है वास्ता,
मेरी झोपड़ी के भाग भी संवार दो,
मेरी पालकी को भी अपना प्यार दो,
देर ना, देर ना,
देर ना लगाओ बाबा, थाम लो ना हाथ,
चलो मेरी झोपड़ी में आज मेरे साथ,
चलो मेरी झोपड़ी में आज मेरे साथ,
याचना सुन लो साईं, गरीब की,
खोल दो बंद खिड़की, नज़ीब की,
अपने हाथों से खिचड़ी खिलाऊँगा,
हुक्म दोगे चिलम भर लाऊँगा,
प्यासा हूँ, प्यासा हूँ,
प्यासा हूँ, कर दो करम की बरसात,
चलो मेरी झोपड़ी में आज मेरे साथ,
चलो मेरी झोपड़ी में आज मेरे साथ,
मान लो ना बाबा मेरी छोटी सी बात,
चलो मेरी झोपड़ी में आज मेरे साथ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं