शनि देवा भक्तों की लाज रखना भजन
नीलांजन समाभासं रवि पुत्रां यमाग्रजं,
छाया मार्तण्डसंभूतं तं नामामि शनैश्चरम्,
जय जय शनिदेव,
शनि देवा पधारो, मेरे घर आना,
शनि देवा, करूँ सेवा,
शनि देवा जी,
भक्तों की लाज रखना,
सूरज पिता है, माँ तेरी छाया,
सब से निराले स्वामी, शाम वर्ण पाया,
माया न्यारी तेरी, छवि प्यारी तेरी,
न्याय करता, सुनों इक विनती मेरी,
जो चरणों में आये, उसकी पीड़ हरना,
शनि देवा, करूँ सेवा,
शनि देवा जी,
भक्तों की लाज रखना,
सब की है एक, तेरी नौ नौ सवारी,
सारे जहाँ में बस तू न्यायकारी,
लक्ष्मी गाती रहे, तुम को ध्याति रहे,
तेरे चरणों में सर को झुकाती रहे,
आके सिर पे बिसरिया के हाथ रखना,
शनि देवा, करूँ सेवा,
शनि देवा जी,
भक्तों की लाज रखना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं