दर तेरे आने की दर्शन तेरा पाने की भजन
दर तेरे आने की, दर्शन तेरा पाने की,
दिल में ये तमन्ना है, बाबा तुझे रिझाने की,
बिन मेहर तेरी बाबा, क्या कोई दर आ पाता,
आने की बात क्या है, कोई चल भी नहीं पाता,
कोई चल भी नहीं पाता,
तेरे दिल में समानें की, दर्शन तेरा पाने की,
दिल में ये तमन्ना है, बाबा तुझे रिझाने की,
नहीं मीरा सी भक्ति (मीरा जैसी), नहीं भाव सुदामा सा,
नहीं करमा (कर्मा बाई) मैं कोई, नहीं हूँ मैं नरसी सा,
नहीं हूँ मैं नरसी सा,
तुझे अपना बनाने की, दर्शन तेरा पाने की,
दिल में ये तमन्ना है, बाबा तुझे रिझाने की,
कब होगी महर तेरी, कब नज़र तुम्हारी श्याम,
दे भक्ति भाव मुझमें, आऊँ तेरे दर तेरे धाम,
मिलें भजन सुनाने की, दर्शन तेरा पाने की,
दिल में ये तमन्ना है, बाबा तुझे रिझाने की,
क्या पाप किये मैनें, क्या भूल हुई है श्याम,
पापी कितने तारे, "टीकम" (लेखक-टीकम जी) तो तेरा गुलाम,
टीकम तो तेरा गुलाम,
भव पार है जाने की, दर्शन तेरा पाने की,
दिल में ये तमन्ना है, बाबा तुझे रिझाने की,
दर तेरे आने की, दर्शन तेरा पाने की,
दिल में ये तमन्ना है, बाबा तुझे रिझाने की,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं