फागण में उड़े रे गुलाल के दिल भजन

फागण में उड़े रे गुलाल के दिल मेरा भजन

 
फागण में उड़े रे गुलाल के दिल मेरा गाय लिरिक्स Fagan Me Ude Re Gulal Ke Dil Mera Gaay Lyrics

होली, आई होली,
फागण में उड़े रे गुलाल, के दिल मेरा गाय (गाये),
 हम तो हैं तेरे पागल दीवानें,
होली खेलेंगे सारी रात, के दिल मेरा गाय,

खेलने होली आये साँवरे, मेरे साँवरे,
तेरी ही धुन में हुए बावरे, हुए बावरे,
खेले फागण में तुझसे फ़ाग रे, बाबा फ़ाग रे,
रंगों की होगी बरसात, के दिल मेरा गाय,
फागण में उड़े रे गुलाल, के दिल मेरा गाय,

केशरिया रंग लाये हाथ में, लाएं हाथ में,
रंग देंगे तेरे पुरे गात में, पूरे गात में, (शरीर में),
नाचेंगे मिल के सारे साथ में, सारे साथ में,
तेरा रहेगा गर साथ, के दिल मेरा गाय,
फागण में उड़े रे गुलाल, के दिल मेरा गाय,

"माही" (लेखक 'महेश माही') भी बाबा तेरा दास है, बाबा दास है,
करता "तन्नू" (गायक-तन्नू तनवीर) भी अरदास है, अरदास है,
कर दों सबकी पूरी आस है, बाबा आस है
होने दे थोड़ा सा धमाल, के दिल मेरा गाय,
फागण में उड़े रे गुलाल, के दिल मेरा गाय,
फागण में उड़े रे गुलाल, के दिल मेरा गाय (गाये),
 हम तो हैं तेरे पागल दीवानें,
होली खेलेंगे सारी रात, के दिल मेरा गाय,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post