दिल के बीच मैया जी को बसा लीजिये भजन
( बोलो सच्चे दरबार की जय )
दिल के बीच मैया जी को, बसा लीजिये,
मैया शेरोवाली को, मना लीजिये,
मैया शेरोवाली को, मना लीजिये,
दिल के बीच मैया जी को, बसा लीजिये
सुखी चाहो जिन्दगी तो, माँ के दर आइये,
माँ के दर आके, सर चरणों में झुकाइये ,
सच्चे दरबार को सजा लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,
मैया-मैया रटते रटते, ध्यानू भी तर गया ,
घोड़े का शीश जोड़ा, अमर नाम कर गया,
लगन मेहरावाली की, लगा लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,
आस तेरी करके मैयां दर तेरे आया ,
पान फूल मेवा मिश्री कुछ भी ना लाया,
सोया माँ नसीब मेरा जगा लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं