Meri Jo Laaj Hai Baba Tere Hath Hai Bhajan
मेरी जो लाज है, बाबा तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की, बाबा फ़रियाद है,
आँधी तूफ़ा आये, नैयाँ हिचकोले खाए,
मैं तेरे भरोसे बैठा नैया ना डूब जाए,
अंधियारी रात है, ना कोई साथ है,
दुखियाँ गरीब की, बाबा फ़रियाद है,
मेरी जो लाज है, बाबा तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की, बाबा फ़रियाद है,
मेरी जो लाज है,
लाज बचाने वाले, मैं तेरी शरण में आया,
वापिस ना जाऊँगा, दिल में ये सोच के आया,
तू दीनानाथ है, हम तो अनाथ हैं
दुखियाँ गरीब की, बाबा फ़रियाद है,
मेरी जो लाज है, बाबा तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की, बाबा फ़रियाद है,
मेरी जो लाज है,
माँगे भिक्षा तुमसे, मुझे तेरा सहारा दे दे,
बनवारी टूटी नैयाँ, इसको भी किनारा दे दे,
छोटी सी बात है, सब तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की, बाबा फ़रियाद है,
मेरी जो लाज है, बाबा तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की, बाबा फ़रियाद है,
मेरी जो लाज है,मेरी जो लाज है, बाबा तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की, बाबा फ़रियाद है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं