हर फिकर से मुझे बेफ़िकर कर दिया भजन लिरिक्स
हर फिकर से मुझे बेफ़िकर कर दिया,
हर फिकर से मुझे बेफ़िकर कर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
सांवरे, सांवरे, सांवरे,
मोर छड़ी ने किया मुझपे ऐसा असर,
काम बिगड़े हुए भी गए सब संवर,
काम बिगड़े हुए भी गए सब संवर,
खुशनुमा जिंदगी का, सफ़र कर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
सांवरे, सांवरे, सांवरे,
उलझने सब मेरी नौ दो ग्यारह हुई,
बद नसीबी मेरी, कर किनारा कर गयी,
बद्दुआ का असर, बेअसर कर दिया,
बद्दुआ का असर, बेअसर कर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
सांवरे, सांवरे, सांवरे,
दुःख से रोती थी मैं, मुझको मुस्कान दी,
राज अनाड़ी (लेखक ) कहे मुझको पहचान दी,
दामन संगीता का बिन माँगे भर दिया,
दामन संगीता का बिन माँगे भर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
हर फिकर से मुझे बेफ़िकर कर दिया,
हर फिकर से मुझे बेफ़िकर कर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
कैसा जादू मेरे श्याम ने कर दिया,
सांवरे, सांवरे, सांवरे,
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं