हरि का नाम लेकर हम श्री वृन्दावन जायेंगे

हरि का नाम लेकर हम श्री वृन्दावन जायेंगे

 
हरि का नाम लेकर हम श्री वृन्दावन जायेंगे Hari Ka Naam Lekar Ham Shri Vrindavn Lyrics

हरि का नाम लेकर हम श्री वृन्दावन जायेंगे
प्रभु की नाम मस्ती में श्री राधे राधे जाएंगे
हरि का नाम लेकर हम

भटकते मेरे इस दिल को तभी आराम आएगा
मेरे इस मन के मंदिर में कन्हैया जब समायेगा
श्याम श्यामा के कीर्तन की लगन हर पल लगाएंगे
हरि का नाम लेकर हम

बसा के मुझको वृन्दावन किसी कोने में रख लेना
मेरे इन प्यासे नैनो को सदा दर्शन का सुख देना
मेरे घनश्याम ये जीवन तेरे चरणों में बिताएंगे
हरि का नाम लेकर हम

दास राधा मोहन की ये विनय स्वीकार तुम करना
मेरे जीवन की हर बाधा मेरे सरकार तुम हारना
तेरे चरणों की रज पाकर भाग्य अपना जगायेंगे हरि का नाम लेकर हम
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post