मैं दो दो माँ का बेटा हूँ लिरिक्स Me Do Do Ma Ka Beta Hu Bhajan Lyrics

मैं दो दो माँ का बेटा हूँ लिरिक्स Me Do Do Ma Ka Beta Hu Bhajan Lyrics

 
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ लिरिक्स Me Do Do Ma Ka Beta Hu Bhajan Lyrics
 
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ, दोनों मैया बड़ी प्यारी है,
एक माता मेरी जननी है एक जग की पालनहारी है,
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ,

मैं जननी को जग माँ कहता, वो सिर पर हाथ फिराती है,
दादी को जग माता बतलाती है,
मैं उसकी गोद में जाता हूँ, वो तेरी शरण दिखती है,
अब तेरी शरण में आया हूँ, तूं क्यों नहीं गले लगाती है,
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ, दोनों मैया बड़ी प्यारी है,
एक माता मेरी जननी है एक जग की पालनहारी है,
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ,

जनंनी ने मुझको जन्म दिन तुम बन के यशोदा पाली है,
मेरी जनंनी की भी जननी तुम दाती जी गाँधन वाली हो,
वो लोरी मुझे सुनाती है तुम सत्संग मुझे कराती हो,
वो भोजन मुझे खिलाती है तुम छपन भोग जिमाती हो,
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ, दोनों मैया बड़ी प्यारी है,
एक माता मेरी जननी है एक जग की पालनहारी है,
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ,

मेरी जननी ओहजल हुई पर तुम तो समाने हो मेरे,
वो इसी भरोसे छोड़ गई के तुम तो साथ में हो मेरे,
अब दिन जो माँ को याद करे वो सीद्दे तेरे दर जाए,
हे जग जननी तेरी छवि में ही मेरी मियां मुझको नजर आये,

मैं दो दो माँ का बेटा हूँ, दोनों मैया बड़ी प्यारी है,
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ, दोनों मैया बड़ी प्यारी है, 
एक माता मेरी जननी है एक जग की पालनहारी है,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url