ज़रा सोचो कन्हैया ज़माना क्या कहेगा भजन लिरिक्स Jara Socho Kanhaiya Jamana Kya Kahega Bhajan Lyrics

ज़रा सोचो कन्हैया ज़माना क्या कहेगा भजन लिरिक्स Jara Socho Kanhaiya Jamana Kya Kahega Bhajan Lyrics

 
ज़रा सोचो कन्हैया ज़माना क्या कहेगा भजन लिरिक्स Jara Socho Kanhaiya Jamana Kya Kahega Bhajan Lyrics

ज़रा सोचो कन्हैया, ज़माना क्या कहेगा,
तेरे होते हुए भी, कहीं जाना पड़ेगा,
ज़रा सोचो कन्हैया, ज़माना क्या कहेगा,

सिवा तेरे कभी भी ना माँगा है किसी से,
मेरी तो हर ज़रूरत हुई पूरी तुम्ही से,
कहीं मैं और जाऊं तो क्या अच्छा लगेगा,
तेरे होते हुए भी कहीं जाना पड़ेगा,
ज़रा सोचो कन्हैया, ज़माना क्या कहेगा,

मेरी हस्ती तुम्ही से ये सारे जानते हैं,
तुम्हारे नाम से ही मुझे पहचानते हैं,
हँसे मुझ पर ज़माना तुम्हे कैसा लगेगा,
तेरे होते हुए भी कहीं जाना पड़ेगा,
ज़रा सोचो कन्हैया, ज़माना क्या कहेगा,

कमी मुझमें है कोई तभी तो मैं हूँ हारा,
भूल कर दोष मेरा मुझे दे दो सहारा,
वरना हारे का साथी कौन तुमको कहेगा,
तेरे होते हुए भी कहीं जाना पड़ेगा,
ज़रा सोचो कन्हैया, ज़माना क्या कहेगा,

जीवूँ जब तक मैं "सोनू" (Writer) ना छूटे साथ तेरा,
सिवा तेरे कहीं भी, ना फैले हाथ मेरा,
गई जो लाज मेरी, ये कैसे तू सहेगा,
तेरे होते हुए भी, कहीं जाना पड़ेगा,
ज़रा सोचो कन्हैया, ज़माना क्या कहेगा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें