मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी भजन
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
जाऊँगी रे मैं तो जाऊँगी,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
जे म्हारा सुसरा भी ज्यांगा संग में,
मैं हुक्का भर भर पाऊँगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
जे म्हारी सासू जी ज्यांगी संग में,
जे म्हारी सासू जी ज्यांगी संग में,
मैं उनके पैर दबाऊँगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
जे म्हारा जेठ जी ज्यांगा संग में,
मैं उनकी टहल बजाऊँगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
जे म्हारा देवर जी ज्यांगा संग में,
मैं उनके लाड लड़ाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं सूरजगढ़ भी शान में ज्यांगी,
मैं कपिल के, संग श्याम रिझाऊंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
जाऊँगी रे मैं तो जाऊँगी,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|