मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी भजन

मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी भजन

 
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी भजन लिरिक्स Main To Baba Shyam Ke Jaungi Bhajan Lyrics

छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
जाऊँगी रे मैं तो जाऊँगी,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,

जे म्हारा सुसरा भी ज्यांगा संग में,
मैं हुक्का भर भर पाऊँगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,

जे म्हारी सासू जी ज्यांगी संग में,
जे म्हारी सासू जी ज्यांगी संग में,
मैं उनके पैर दबाऊँगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,

जे म्हारा जेठ जी ज्यांगा संग में,
मैं उनकी टहल बजाऊँगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,

जे म्हारा देवर जी ज्यांगा संग में,
मैं उनके लाड लड़ाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,

मैं सूरजगढ़ भी शान में ज्यांगी,
मैं कपिल के, संग श्याम रिझाऊंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,
जाऊँगी रे मैं तो जाऊँगी,
मैं तो बाबा श्याम के जाउंगी,
छोड़ ये द्योरानी मेरे पोमचे को पल्लो,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

बाबा श्याम के जाउंगी | BShyam Ke Jaungi | Kapil Indoriya | New Krishan Bhajan | Rathore Cassettes

जो व्यक्ति अपने जीवन की कठिनाइयों में भी विश्वास और धीरज नहीं छोड़ता, वह अंततः विजय की ओर बढ़ता है। यह गीत उस भरोसे की मादकता से गूंजता है जो व्यक्ति के मन को गहरा सुकून और शक्ति प्रदान करता है। जब ईश्वर की ममता और कृपा का अनुभव होता है, तो जीवन के अंधेरे भी प्रकाश में परिवर्तित हो जाते हैं।

परिवार और प्रियजनों की चिंता बहुत कुछ सिखाती है, पर यह यकीन रहता है कि जिसने अपने हाथों से पालन-पोषण किया है, वही संकटों में भी हमारा सहारा बनेगा। यह विश्वास हमें जीवन की व्यथा में मजबूती और संतुलन देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

Title Song :- Baba Shyam Ke Jaungi 
Singer :- Kapil Indoriya 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post