झूला झूले राधा रानी झुलाने श्याम आया

झूला झूले राधा रानी झुलाने श्याम आया

झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे,
श्याम आया श्याम आया,
श्याम आया रे,
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।

सावन की बरसे है,
रिमझिम बदरिया,
तेरी चुनरिया भीगोने राधे,
तेरा श्याम आया रे,
श्याम आया श्याम आया,
श्याम आया रे,
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।

रेशम की डोरी है,
चांदी का झुला,
झूले पे तुझको बिठाने राधे,
तेरा श्याम आया रे,
श्याम आया श्याम आया,
श्याम आया रे,
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।

कान्हा के हाथो में,
साजे मुरलियां,
मुरली की तान सुनाने राधे,
तेरा श्याम आया रे,
श्याम आया श्याम आया,
श्याम आया रे,
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।

प्रीत लगाई तुमसे हो सजनी,
मधुवन में रास रचाने हो,
राधे तेरा श्याम आया रे,
श्याम आया श्याम आया,
श्याम आया रे,
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।

झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे,
श्याम आया श्याम आया,
श्याम आया रे,
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।
झूला झूलो री राधा रानी,
झूलाने तेरा श्याम आया रे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post