मेरा शिव भोला भंडारी करके नंदी की सवारी
ॐ नमः शिवाय शम्भू, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शम्भू, ॐ नमः शिवाय,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
गौरा को लाने की बाबा,
गौरा को लाने की बाबा,कर ली है तैयारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
करके नंदी की सवारी,
घुट रही आज हरी हरी पत्तियाँ,
हरी पत्तियाँ, हरी पत्तियाँ,
घोट रही भूतों की टोलियॉँ,
भूतों की टोलियाँ, भूतों की टोलियाँ,
जम कर भांग वो पी रहा,
शिव शंकर जटाधारी,
शम्भो,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
करके नंदी की सवारी,
ॐ नमः शिवाय शम्भू, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शम्भू, ॐ नमः शिवाय,
तन भस्मी रमावे पी कर भंगिया,
पी कर भंगिया,
ॐ नमः शिवाय शम्भू, ॐ नमः शिवाय,
तन भस्मी रमावे पी कर भंगिया,
पी कर भंगिया,
दूल्हा बना मेरा नाथा अमलिया,
तन भस्मी रमावे पी कर भंगिया,
दूल्हा बना मेरा नाथा अमलिया,
राजा हिमाचल के दर जाए,
भूतों की टोली सारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
करके नंदी की सवारी,
सर पे चंदा का है सेहरा,
गले में नाग देव का पहरा,
सर पे चंदा का है सेहरा,
गले में नाग देव का पहरा,
देवी देवता दर्शन कर रहे,
अपनी बारी बारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
करके नंदी की सवारी,
बरस रही सावन की बदरिया,
मंगल गाये गौ रंग सखियाँ,
बरस रही सावन की बदरिया,
मंगल गाये गौ रंग सखियाँ,
"लाल राव" (लेखक) संग गौरा जावे,
भोले को बलिहारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
करके नंदी की सवारी,
ॐ नमः शिवाय शम्भू, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शम्भू, ॐ नमः शिवाय,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
मेरा शिव भोला भंडारी, करके नंदी की सवारी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं