राधा रानी हमको तुमसे प्यार है Radha Rani Hamko Tumse Pyar Hai Bhajan
बाँसुरी की सरगम की पुकार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
गौरी गौरी बरसाने की छोरी,
काहे किया अपना मन चोरी,
तीर तेरा दिल के आर पार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
प्राण प्रिय राधा बस जा, मेरे दिल के गाँव में,
तुझको रखूँगा सदा पलकों की छाँव में,
आठों पहर मेरी नजर होगी तेरी राहों में,
चुभने ना दूँगा कभी, काँटा कोई पाँवों में,
मन मेरा, मेरा कहाँ, तन कहाँ मेरा रे,
राधे रानी सब कुछ है तेरा रे,
मेरी हर एक रैना तेरी, तेरा ही सवेरा रे,
जीवन में सारा उजाला, तूने ही बिखेरा रे,
तुझसे दिल की बगिया में बहार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
रोम रोम राधा तेरे, प्रेम का आभारी है,
राधा मेरी जान है, तू जान से भी प्यारी है,
छवि तेरी मन भावन है, दुनिया से न्यारी है,
हमने मन के मंदिर में, तेरी आरती उतारी है,
शक्ति राधा, भक्ति राधा, अर्चना सुहानी रे,
राधा बिना पूरी ना होती, श्याम की कहानी रे,
फूलों सी सुगन्धित उसकी होती जिंदगानी रे,
फूलों सी सुगन्धित उसकी होती जिंदगानी रे,
शब्द शब्द का बस यही सार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
गौरी गौरी बरसाने की छोरी,
काहे किया अपना मन चोरी,
तीर तेरा दिल के आर पार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
प्राण प्रिय राधा बस जा, मेरे दिल के गाँव में,
तुझको रखूँगा सदा पलकों की छाँव में,
आठों पहर मेरी नजर होगी तेरी राहों में,
चुभने ना दूँगा कभी, काँटा कोई पाँवों में,
मन मेरा, मेरा कहाँ, तन कहाँ मेरा रे,
राधे रानी सब कुछ है तेरा रे,
मेरी हर एक रैना तेरी, तेरा ही सवेरा रे,
जीवन में सारा उजाला, तूने ही बिखेरा रे,
तुझसे दिल की बगिया में बहार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
रोम रोम राधा तेरे, प्रेम का आभारी है,
राधा मेरी जान है, तू जान से भी प्यारी है,
छवि तेरी मन भावन है, दुनिया से न्यारी है,
हमने मन के मंदिर में, तेरी आरती उतारी है,
शक्ति राधा, भक्ति राधा, अर्चना सुहानी रे,
राधा बिना पूरी ना होती, श्याम की कहानी रे,
फूलों सी सुगन्धित उसकी होती जिंदगानी रे,
फूलों सी सुगन्धित उसकी होती जिंदगानी रे,
शब्द शब्द का बस यही सार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
राधा रानी हमको तुमसे प्यार है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- राधा रमण मेरे राधा रमण Radha Raman Mere Radha Raman
- हो रसिया मैं तो शरण तिहारी Ho Rasiya Main To Sharan Tihari
- कैसे जिऊँ री माई हरि बिन Mai Kaise Jiu Ri Mai Hari Bin
- श्यामा आन बसों वृन्दावन में Shyama Aan Baso Vrindavan Me
- कन्हैया कलयुग में आ जाओ Kanhaiya Kalyug Me Aa Jao
- मेरे श्याम सांवरे Mere Shyam Sanvre
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |