हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन लिरिक्स He Prathameshwar Gouri Nandan Bhajan Lyrics
गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी पूजा करता जो पहले, भरता भंडारे शिव नंदन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
हर पूजा में सबसे पहले, तेरा जो वंदन करता देवा,
उसके सिद्ध काज सब करके, बाधाएँ तू हरता देवा,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
भुवन पति है, बुद्धि विधाता, सुमिरे तुमको शुभगुणकानन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी पूजा करता जो पहले, भरता भंडारे शिव नंदन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
मात पिता का, फेरा लगाया, तूने उन्हें ब्रह्माण्ड मान के,
प्रसन्न हुए तब मात पिता उन्हें, अद्भुद बुद्धिमान जान के,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
माटी तेरा जो सानिध्य पाए, बन जाएँ प्रभु क्षण में चन्दन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी पूजा करता जो पहले, भरता भंडारे शिव नंदन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी अर्चना जग में निराली, सिद्ध काज कर देने वाली,
भक्तों को देकर तूने शुभ वर, क्षण में उनकी विघ्न है टाली,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
विघ्न हमारे भी सब हर लेना, विघ्न विनाशक मेरे भगवान्,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी पूजा करता जो पहले, भरता भंडारे शिव नंदन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी पूजा करता जो पहले, भरता भंडारे शिव नंदन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
हर पूजा में सबसे पहले, तेरा जो वंदन करता देवा,
उसके सिद्ध काज सब करके, बाधाएँ तू हरता देवा,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
भुवन पति है, बुद्धि विधाता, सुमिरे तुमको शुभगुणकानन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी पूजा करता जो पहले, भरता भंडारे शिव नंदन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
मात पिता का, फेरा लगाया, तूने उन्हें ब्रह्माण्ड मान के,
प्रसन्न हुए तब मात पिता उन्हें, अद्भुद बुद्धिमान जान के,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
माटी तेरा जो सानिध्य पाए, बन जाएँ प्रभु क्षण में चन्दन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी पूजा करता जो पहले, भरता भंडारे शिव नंदन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी अर्चना जग में निराली, सिद्ध काज कर देने वाली,
भक्तों को देकर तूने शुभ वर, क्षण में उनकी विघ्न है टाली,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
ॐ गं गणपतये नमः, ॐ गं गणपतये नमः,
विघ्न हमारे भी सब हर लेना, विघ्न विनाशक मेरे भगवान्,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
तेरी पूजा करता जो पहले, भरता भंडारे शिव नंदन,
हे प्रथमेश्वर, गौरी नंदन, सौ सौ बार करूँ तुझे वंदन,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्री गणेश कवच लिरिक्स महत्त्व फायदे Shri Ganesh Kavach Lyrics
- नाच रहे हैं मूषक समझो भजन लिरिक्स Nach Rahe Hain Mushak Lyrics
- आज सखी ऐसे मनाईओ गजानंद को लिरिक्स Aaj Sakhi Aise Manaiyo Bhajan Lyrics
- तुमको आना होगा गणेश भजन लिरिक्स Tum Ko Aana Hoga Lyrics
- प्रथम हम तुम्हें मनाये लिरिक्स Pratham Hum Tumhe Manaye Bhajan Lyrics
- बेगा तो पधारो गजानंद माहरे आंगणा भजन लिरिक्स Bega To Padharo Mhare Aangana Bhajan Lyrics