रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का भजन लिरिक्स Rutaba Dekho Shyam Dhani Sarkar Ka Bhajan Lyrics
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले (नीले ) घोड़े वाले लख दातार का,
मकराने की कोठी में ये राज करें,
पहरेदार हनुमंत इनके द्वार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
फूलों में ये बैठा छुपकर भँवरे के जैसा,
खुद ही बोलो देखा है, कोई श्याम के जैसा,
अरजी ये सबकी सुनता है, देव दयालु है,
हारे का साथी कहलाये, बड़ा कृपालु है,
गूंजे डंका इसकी जय जयकार का,
गूंजे डंका इसकी जय जयकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
जो भी दर्शन पा लेता है, आकर मेले मैं,
जीवन भर वो पड़े नहीं फिर किसी झमेले में,
दिल से दिल की बात, जो भी आकर करता है,
हर पल खाटू वाला उसकी, साथ रहता है,
करो शुक्रिया बाबा के उपकार का,
करो शुक्रिया बाबा के उपकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
आलू सिंह जी कहते हैं दरबार सच्चा है,
बांजन के भी गोद में मुस्काता बच्चा है,
नियत भली हो जिसकी, उसकी पल में सुन लेता,
बिन माँगे ही बाबा उसको, सबकुछ दे देता,
सबर नहीं फिर मुन्ना (लेखक-मुन्ना शर्मा) इन्तजार का,
सबर नहीं फिर मुन्ना इन्तजार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले (नीले ) घोड़े वाले लख दातार का,
मकराने की कोठी में ये राज करें,
पहरेदार हनुमंत इनके द्वार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
लीले (नीले ) घोड़े वाले लख दातार का,
मकराने की कोठी में ये राज करें,
पहरेदार हनुमंत इनके द्वार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
फूलों में ये बैठा छुपकर भँवरे के जैसा,
खुद ही बोलो देखा है, कोई श्याम के जैसा,
अरजी ये सबकी सुनता है, देव दयालु है,
हारे का साथी कहलाये, बड़ा कृपालु है,
गूंजे डंका इसकी जय जयकार का,
गूंजे डंका इसकी जय जयकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
जो भी दर्शन पा लेता है, आकर मेले मैं,
जीवन भर वो पड़े नहीं फिर किसी झमेले में,
दिल से दिल की बात, जो भी आकर करता है,
हर पल खाटू वाला उसकी, साथ रहता है,
करो शुक्रिया बाबा के उपकार का,
करो शुक्रिया बाबा के उपकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
आलू सिंह जी कहते हैं दरबार सच्चा है,
बांजन के भी गोद में मुस्काता बच्चा है,
नियत भली हो जिसकी, उसकी पल में सुन लेता,
बिन माँगे ही बाबा उसको, सबकुछ दे देता,
सबर नहीं फिर मुन्ना (लेखक-मुन्ना शर्मा) इन्तजार का,
सबर नहीं फिर मुन्ना इन्तजार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले (नीले ) घोड़े वाले लख दातार का,
मकराने की कोठी में ये राज करें,
पहरेदार हनुमंत इनके द्वार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का,
लीले घोड़े वाले लख दातार का,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्याम तेरा सच्चा दरबार भगतो का भरता भंडार shyam Tera Sachcha Darbaar Lyrics
- दुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हूँ लिरिक्स Duniya Chalati Pairo Par Lyrics
- श्याम दीवानो की इस जग में शान निराली है लिरिक्स Shyam Deewano Ki is Jag Me Shaan Lyrics
- दीनों का दुखड़ा जो तू न सुनेगा लिरिक्स Deeno Ka Dukhda Lyrics
- सुन अब तो जगा दे मेरा भाग सांवरे लिरिक्स Sun Aub To Jaga DE Mera Bhaag LYrics
- नाता जोड़ लिया इस जग की लिरिक्स Naata Jod Lya Lyrics