दिवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में भजन

दिवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में भजन


दिवाना तेरा आया,
बाबा तेरी नगरी में,
नजराना दिल का लाया रे बाबा,
नजराना दिल का लाया,
बाबा तेरी नगरी में।

आते हैं तेरे दर पे,
दुनिया के नर और नारी,
मैं भी मगता आया रे बाबा,
मैं भी मगता आया,
बाबा तेरी नगरी में।

मैं दिवाना, मैं दिवाना,
मैं दिवाना हो गया,
मैं दिवाना, दिवाना,
मस्ताना हो गया।

तेरे दर पे सब बराबर,
कोई बड़ा ना छोटा,
झोली में खाली लाया रे बाबा,
झोली में खाली लाया,
बाबा तेरी नगरी में।

मैं दिवाना, मैं दिवाना,
मैं दिवाना हो गया,
मैं दिवाना, दिवाना,
मस्ताना हो गया।

रूणिचा छोड़कर मैं,
कहीं और कैसे जाऊं,
सब कुछ यहीं पाया रे बाबा,
बाबा तेरी शिर्डी में,
सब कुछ यहीं पाया,
बाबा तेरी नगरी में।

मैं दिवाना, मैं दिवाना,
मैं दिवाना हो गया,
मैं दिवाना, दिवाना,
मस्ताना हो गया।

पीरों के पीर बाबा,
सारा जग तेरी शरणाई,
दीया प्रेम का जलाया रे बाबा,
दीया प्रेम का जलाया,
बाबा तेरी नगरी में।

मैं दिवाना, मैं दिवाना,
मैं दिवाना हो गया,
मैं दिवाना, दिवाना,
मस्ताना हो गया।

दिवाना तेरा आया,
बाबा तेरी नगरी में,
नजराना दिल का लाया रे बाबा,
नजराना दिल का लाया,
बाबा तेरी नगरी में।


दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में || Diwana Tera Aaya || Best Jugalbandi 2017 || S R S

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post