सतगुरु प्यारे तेरे हवाले जन्म मरण भजन

सतगुरु प्यारे तेरे हवाले जन्म मरण के फेरे भजन

 
सतगुरु प्यारे तेरे हवाले जन्म मरण के फेरे भजन  Satguru Pyare Tere Havale Janam Lyrics

सतगुरु प्यारे, तेरे हवाले, जन्म मरण के फेरे
हुण सानूं फिकर नहीं, असी हो गए हाँ तेरे,
सतगुरु प्यारे, तेरे हवाले, जन्म मरण के फेरे
हुण सानूं फिकर नहीं, असी हो गए हाँ तेरे,

शुकर खुदा दा जन्म ऐ मिलिया,
एक संजोग तेरे नाळ है मिलिया,
तेरी दया नाल मिट गए मेरे,
पाप ते ताप घनेरे,
हुण सानूं फिकर नहीं, असी हो गए हाँ तेरे,
हुण सानूं फिकर नहीं, असी हो गए हाँ तेरे,

तेरी शरण विच हुण मै जीवां,
नाम दा अमृत हर दम पीवां,
हर वेळे ही नजर तू आवे,
मेरे चार चफेरे,
हुण सानूं फिकर नहीं, असी हो गए हाँ तेरे,
हुण सानूं फिकर नहीं, असी हो गए हाँ तेरे,

लोहा पारस संग तर जाये,
रूप बदल कंचन हो जाये,
तर जाये लोहा लकड़ी संग,
दास लगा लड़ तेरे,
हुण सानूं फिकर नहीं, असी हो गए हाँ तेरे,
हुण सानूं फिकर नहीं, असी हो गए हाँ तेरे,
 
 
सतगुरु प्यारे तेरे हवाले .. पंजाबी भजन इन पंजाबी Punjabi bhajan Lyrics in Hindi /Bhajan Lyrics in Pujabi
यह भी देखें You May Also Like
Next Post Previous Post