श्याम होरी में रंग मोपे डार गयो री भजन
ए री डार गयो, डार गयो,
डार गयो, डार गयो री,
श्याम होरी में रंग मोपे डार गयो री,
ए री डार गयो, डार गयो,
डार गयो, डार गयो री,
वाने भिगोई मोरी सुरंग चुनरिया,
मोरी सुरंग चुनरिया, सुरंग चुनरिया,
वाने भिगोई मोरी सुरंग चुनरिया,
चोली की चटक बिगाड़ गयो री,
श्याम होरी में रंग मोपे डार गयो री,
श्याम होरी में रंग मोपे डार गयो री,
ले पिचकारी मेरे घुंघटा पे मारी,
ले पिचकारी मेरे घुंघटा पे मारी,
घुंघटा पे मारी, घुंघटा पे मारी,
ले पिचकारी मेरे घुंघटा पे मारी,
मेरी बिंदियाँ की चमक बिगाड़ गयो री,
श्याम होरी में रंग मोपे डार गयो री,
श्याम होरी में रंग मोपे डार गयो री,
सास ननद मोहे जीने ना देंगी,
जीने ना देंगी, जीने ना देंगी,
ऐरी ऐसो जुलम गुजार गयो री,
श्याम होरी में रंग मोपे डार गयो री,
श्याम होरी में रंग मोपे डार गयो री,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं