श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो भजन

श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो भजन

 
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो Shyam Mujhe Chhoti Si Geeta Mangvay Do Lyrics

श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो
कन्हैया मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो
गीता मंगवा दो, गीता मंगवा दो

श्याम मुझे माथे का टीका नहीं चाहिए
श्याम मेरे माथे पर चंदन लगवा दो
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो

श्याम मुझे कानों के कुंडल नहीं चाहिए
श्याम मेरे कानों में ज्ञान डलवा दो
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो

श्याम मुझे हाथों के कंगन नहीं चाहिए
श्याम मेरे हाथों से दान करवा दो
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो

श्याम मुझे पैरों की पायल नहीं चाहिए
श्याम मेरे पैरों से तीर्थ करवा दो
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post