श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो भजन
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो
कन्हैया मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो
गीता मंगवा दो, गीता मंगवा दो
श्याम मुझे माथे का टीका नहीं चाहिए
श्याम मेरे माथे पर चंदन लगवा दो
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो
श्याम मुझे कानों के कुंडल नहीं चाहिए
श्याम मेरे कानों में ज्ञान डलवा दो
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो
श्याम मुझे हाथों के कंगन नहीं चाहिए
श्याम मेरे हाथों से दान करवा दो
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो
श्याम मुझे पैरों की पायल नहीं चाहिए
श्याम मेरे पैरों से तीर्थ करवा दो
श्याम मुझे छोटी सी गीता मंगवा दो
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं