जिन्होंने हमे प्यार करना सिखाया भजन लिरिक्स Jinhone Hame Pyar Karna Sikhaya Bhajan Lyrics

जिन्होंने हमे प्यार करना सिखाया भजन लिरिक्स Jinhone Hame Pyar Karna Sikhaya Bhajan Lyrics

 
जिन्होंने हमे प्यार करना सिखाया भजन लिरिक्स Jinhone Hame Pyar Karna Sikhaya Bhajan Lyrics

जिन्होंने हमे प्यार करना सिखाया
उन्ही व्यास नंदन की जय बोलते हैं,
जिन्होंने हमे प्यार करना सिखाया,
उन्ही व्यास नंदन की जय बोलते हैं,

जिन्होंने लड़ैती सी स्वामिनी हमें दीं,
दिये लाल से नेह सागर छबीले,
दिए फूंक प्राणो में वंशी के वे स्वर,
मिले जिनसे उन तक पहुँच के वसीले,
महारंक को प्रेम सा धन लुटाया
उन्ही व्यास नंदन की जय बोलते हैं,

विपिन बीथियों की डगर जिनने डाली,
दिखाई प्रणय की अनूठी प्रणाली,
जहाँ श्याम श्यामा के मिलने की राहें,
वहाँ से विरह भीति जिनने निकाली,
जिन्होंने प्रणय को सँवारा सजाया,
उन्ही हित हरिवंश जू की जै बोलते हैं,

कहानी कही उस नवल नेह तट की,
जिसे छूके बहती है श्रृंगार धारा,
जहाँ मिलके नूपुर से बजती है वंशी,
जहाँ गोरे चरणों का ही एक सहारा,
उन्हीं को हृदय हार जिनने बनाया,
उन्ही व्यास नंदन की जय बोलते हैं,

शरण जिसको दे दी हृदय से लगाया,
उठा कर जगत से विपिन में लगाया,
हटा कर विषय पंक से धीरे धीरे,
प्रिया लाल के प्रेम सर में न्हवाया,
जिन्होंने ललित नेह नाता निभाया,
उन्ही व्यास नंदन की जय बोलते हैं,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें