तू थोड़ो जल्दी आ तू लीले चढ़ के आ
तू लीले चढ़ के आ (तू थोड़ो जल्दी आ तू लीले चढ़ के आ) भजन लिरिक्स
आज म्हानें दरकार है थारी, क्यों थे देर करो,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
या नैणा ना में श्याम बसे हैं, दूजो कोण समावे,
छाँव करूँ पलका सूं थारे, मत म्हानें बिसरावो,
मत म्हानें बिसरावो,
या नैणा ना में श्याम बसे हैं, दूजो कोण समावे,
छाँव करूँ पलका सूं थारे, मत म्हानें बिसरावो,
रंग ज्यावूँ थारे रंग में साँवरे, रंग ज्यावूँ थारे रंग में साँवरे,
रंग थोड़ो बरसाय,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
श्याम नाम के दीवाने को, श्याम गुण ही गाएँ,
श्याम कुंड में नहाकर अपने, मन का कलुष मिटाएँ,
मन का कलुष मिटाएँ,
श्याम नाम के दीवाने को, श्याम गुण ही गाएँ,
श्याम कुंड में नहाकर अपने, मन का कलुष मिटाएँ,
लख दातार थारो नाम कुहावे, लख दातार थारो नाम कुहावे,
आके देख जरा,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
श्याम धणी के दर पे देखो, आवे दुनियाँ सारी,
जब जब भीड़ पड़ी भग्तों पे, तुमने लाज बचाये,
तुमने लाज बचाये,
श्याम धणी के दर पे देखो, आवे दुनियाँ सारी,
जब जब भीड़ पड़ी भग्तों पे, तुमने लाज बचाये,
आके राकेश को दर्शन दे दे, आके प्रतीक को दर्शन दे दे,
पीड़ा सारी मिटा,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
आज म्हानें दरकार है थारी, क्यों थे देर करो,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
या नैणा ना में श्याम बसे हैं, दूजो कोण समावे,
छाँव करूँ पलका सूं थारे, मत म्हानें बिसरावो,
मत म्हानें बिसरावो,
या नैणा ना में श्याम बसे हैं, दूजो कोण समावे,
छाँव करूँ पलका सूं थारे, मत म्हानें बिसरावो,
रंग ज्यावूँ थारे रंग में साँवरे, रंग ज्यावूँ थारे रंग में साँवरे,
रंग थोड़ो बरसाय,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
श्याम नाम के दीवाने को, श्याम गुण ही गाएँ,
श्याम कुंड में नहाकर अपने, मन का कलुष मिटाएँ,
मन का कलुष मिटाएँ,
श्याम नाम के दीवाने को, श्याम गुण ही गाएँ,
श्याम कुंड में नहाकर अपने, मन का कलुष मिटाएँ,
लख दातार थारो नाम कुहावे, लख दातार थारो नाम कुहावे,
आके देख जरा,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
श्याम धणी के दर पे देखो, आवे दुनियाँ सारी,
जब जब भीड़ पड़ी भग्तों पे, तुमने लाज बचाये,
तुमने लाज बचाये,
श्याम धणी के दर पे देखो, आवे दुनियाँ सारी,
जब जब भीड़ पड़ी भग्तों पे, तुमने लाज बचाये,
आके राकेश को दर्शन दे दे, आके प्रतीक को दर्शन दे दे,
पीड़ा सारी मिटा,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
आज म्हानें दरकार है थारी, क्यों थे देर करो,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
तू थोड़ो जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
%20%E0%A4%AD%E0%A4%9C%E0%A4%A8%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%20Tu%20Leele%20Chadh%20Ke%20Aa%20Bhajan%20Lyrics.webp)