आई तेरे द्वारे मईहर वाली माँ भजन

आई तेरे द्वारे मईहर वाली माँ भजन

 
आई तेरे द्वारे मईहर वाली माँ लिरिक्स Aai Tere Dware Maihar Wali Maa Lyrics

आयी तेरे द्वार मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
आयी तेरे द्वार मईहर वाली मा,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,

जब जब कष्ट पड़ा माँ भक्तों ने अर्ज लगाईं,
 जिसने जहाँ पुकारा मईहर से दौड़ी आई,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
करी रखवाली मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,

आल्हा अमर किया माँ तुमने ही अम्बे रानी,
सारे जगत मैं मैया नहीं तुमसा है वरदानी,
विपदा सब टली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
करी रखवाली मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
पूजा विधि ना जानूँ तेरी सेवा,
पास नहीं कुछ मेरे क्या लाऊँ मिश्री मेवा,
है झोली खाली माँ, मैया बेनाम कटी जिंदगानी,
आयी तेरी शरण में अपना लो माता भवानी,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
करी रखवाली मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
है भोली भाली माँ
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
आयी तेरे द्वार मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
आयी तेरे द्वार मईहर वाली मा,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post