आजा माँ तेन्नु अखियाँ उडीक दिंया भजन
जय जय जय माँ, जय जय जय माँ,
आजा माँ, तेन्नु अखियाँ उडीक दिंया, दिल वाज्जां मारदा,
आ, जा, माँ, आ, जा, माँ,
आजा माँ, तेन्नु अखियाँ उडीक,
आजा माँ, तेन्नु अखियाँ उडीक दिंया,
आ, जा, माँ, आ, जा, माँ,
तेरे बिना कौन है जो, मुझको संभाले माँ,
आके इक बार मुझे, गले से लगा ले माँ,
दुःख इन्तजार दा, दिल ने सहार दा,
अखियाँ उडीक दिंया, दिल वाज्जां मारदा,
आ, जा, माँ, आ, जा, माँ,
आ जा माँ, आजा माँ,
तेन्नु मेरियाँ अखियाँ उडीक दिंया,
दरस दिखा के मेरे सारे दुःख टाल दे,
भिक्षा दया की मेरी झोली में डाल दे,
प्यासा दिल प्यार का तेरे दीदार दा,
अखियाँ उडीक दिंया, दिल वाज्जां मारदा,
आ, जा, माँ, आ, जा, माँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं