जिनके हृदय में हैं सिया राम लिरिक्स Jinke Hriday Mein Hain Siya Ram Lyrics Hari Om Sharan
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
उनके निकट बसे श्री हनुमान,
सकल दुखों से देते निदान,
रक्षा स्वयम कर श्री हनुमान,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
भक्त विभीषण के मन में श्री, राम की ज्योति नित जलती थी,
श्री हनुमान के नयनों से वह ज्योति, किरण जा कर मिलती थी,
देखा राम दूत हनुमान, मुख से निकला जय श्री राम ,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
माता सीता, लंका में नित राम नाम जपती रहती थी,
हनुमत जब मुद्रिका गिराएँ, अचरज से जे सिय कहती थी,
राम जपो मिलते हनुमान, हनुमत से हो जग कल्याण,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
पहुँचे अयोध्या जब हनुमान जी, बोले भरत से, आयें राम,
भरत जी बोले अब हुआ ज्ञान, राम से पहले जय हनुमान,
राम वहीँ आकर के रहते भक्त जहाँ हनुमत के समान,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
उनके निकट बसे श्री हनुमान,
सकल दुखों से देते निदान,
रक्षा स्वंय कर श्री हनुमान,
जिनके हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
उनके निकट बसे श्री हनुमान,
सकल दुखों से देते निदान,
रक्षा स्वयम कर श्री हनुमान,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
भक्त विभीषण के मन में श्री, राम की ज्योति नित जलती थी,
श्री हनुमान के नयनों से वह ज्योति, किरण जा कर मिलती थी,
देखा राम दूत हनुमान, मुख से निकला जय श्री राम ,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
माता सीता, लंका में नित राम नाम जपती रहती थी,
हनुमत जब मुद्रिका गिराएँ, अचरज से जे सिय कहती थी,
राम जपो मिलते हनुमान, हनुमत से हो जग कल्याण,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
पहुँचे अयोध्या जब हनुमान जी, बोले भरत से, आयें राम,
भरत जी बोले अब हुआ ज्ञान, राम से पहले जय हनुमान,
राम वहीँ आकर के रहते भक्त जहाँ हनुमत के समान,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
उनके निकट बसे श्री हनुमान,
सकल दुखों से देते निदान,
रक्षा स्वंय कर श्री हनुमान,
जिनके हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तेरे दर को छोड़ के किस दर जाऊं मैं भजन लिरिक्स Tere Dar Ko Chhod Ke Kis Dar Jaau Main Bhajan Lyrics
- नींद से अब जाग बन्दे राम में अब मन रमा लिरिक्स Nind Se Aub Jaag Bande Lyrics
- प्रभु हम पे कृपा करना लिरिक्स Prabhu Hum Pe Kripa Karana Lyrics
- प्रभु हम पे कृपा करना प्रभु हम पे दया करना भजन लिरिक्स Prabhu Hum Pe Kripa Karna Bhajan Lyrics
- भजो रे मन राम नाम सुखदाई लिरिक्स Bhajo Re Man Raam Naam Sukhdaayi Lyrics
- कल्याणकारी देवता शंकर तेरा अर्चन करें भजन लिरिक्स Kalyankari Devta Shankar Tera Archan Kijiye Lyrics