अब तुम ही हो मेरे मालिक भजन

अब तुम ही हो मेरे मालिक भजन

 
अब तुम ही हो मेरे मालिक लिरिक्स Aub Tum Hi Ho Mere Malik Lyrics

आशियानां मिल गया ज़िंदगानी को मेरी,
साँवरे जबसे ये खाटू दर मिला,
अब ठिकाना बन गया खाटू का दर ये तेरा,
लग रहा साँवरे मुझको घर मिला,
तेरी वजह से हो गया सब हासिल,
नहीं था मैं इस रेहमत के काबिल,
तेरे करम से टल गयी हर मुश्किल,
क्योंकि तुम ही हो मेरे मालिक,
जब कदम पहला मेरा खाटू धरती पर पड़ा,
मिल गयी हर ख़ुशी दिल को यूँ लगा,
सोचा ना था जो कभी मिल गई वो भी ख़ुशी,
रंजो गम रब मेरा दूर हो गया,
तेरी वजह से हो गया सब हासिल,
नहीं था मैं इस रेहमत के काबिल,
तेरे करम से टल गई हर मुश्किल,
अब तुम ही हो मेरे मालिक,

दिल की अब ये ही रज़ा खाटू से मैं जाऊं ना,
उम्र भर बस तेरी बंदगी करूँ,
मुझको कोई भी गिला अब किसी से ना रहा,
हाथ जोड़ कर यही श्याम मैं कहूँ,
तेरी वजह से हो गया सब हासिल,
नहीं था मैं इस रेहमत के काबिल,
तेरे करम से टल गई हर मुश्किल
अब तुम ही हो मेरे मालिक,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post