चलती है और चलती रहेगी खाटू की सरकार भजन
हकीकत ना कभी बदलेगी,
प्रेमियों सुन लो, अदालत ना कभी बदलेगी,
मेरा दावा है की, क़यामत तक,
खाटू वाले की हुकूमत, ना कभी बदलेगी,
मेरे बाबा, हुकूमत
खुला रहेगा,
खुला रहेगा युगों युगों तक ये इनका दरबार,
चलती है और चलती रहेगी, बाबा की सरकार,
चलती है और चलती रहेगी, बाबा की सरकार,
चलती है और चलती रहेगी, खाटू की सरकार,
क्या नेता क्या अभिनेता, निर्धन क्या धनवाले,
निर्धन क्या धनवाले,
जो भी आता इसके दर पे, सबको श्याम संभाले,
सबको श्याम संभाले,
सबको एक बराबर मिलता श्याम धणी का प्यार,
चलती है और चलती रहेगी, बाबा की सरकार,
चलती है और चलती रहेगी, खाटू की सरकार,
ये वो अदालत, जिसके फ़ैसले, ग़लत कभी ना होते,
ग़लत कभी ना होते,
हँसते हँसते जाते यहाँ से, जो आते हैं रोते,
जो आते हैं रोते,
जो माँगों मिलता है यहाँ पर, होती ना इंकार,
चलती है और चलती रहेगी, बाबा की सरकार,
चलती है और चलती रहेगी, खाटू की सरकार,
पावन माटी खाटू की है, गलियों में तुम घूमों,
गलियों में तुम घूमों,
तेरह पेड़ी (तेरह सीढ़ियाँ) चढ़ के चौखट श्याम धणी की चूमों,
श्याम धणी की चूमों,
इसकी मोरछड़ी के आगे, टूटी हर तलवार,
चलती है और चलती रहेगी, बाबा की सरकार,
चलती है और चलती रहेगी, खाटू की सरकार,
दीन दुखी का, है वो सहारा, बैठा खोल ख़जाने,
बैठा खोल ख़जाने,
कलयुग का राजा है कोई, माने या ना माने,
माने या ना माने,
कहता है सारी दुनियाँ में "नरसी" (गायक और लेखक -नरेश नरसी जी ) ये ललकार,
चलती है और चलती रहेगी, बाबा की सरकार,
चलती है और चलती रहेगी, खाटू की सरकार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं