कोरोना दूर भगाओ बाबा दुनिया भजन

कोरोना दूर भगाओ बाबा दुनिया पे संकट आया भजन

 
कोरोना दूर भगाओ बाबा दुनिया पे संकट आया लिरिक्स Corona Door Bhagao Baba Lyrics

कोरोना दूर भगाओ बाबा, दुनिया पे संकट आया,
मोरछड़ी लहराओ अब तो, मोरछड़ी लहराओ अब तो,
जग सारा घबराया, कारोंना दूर भगाओ बाबा,
कोरोना दूर भगाओ बाबा, दुनिया पे संकट आया,

पूरी दुनियाँ में कोरोना, ने आतंक मचाया,
कोई नहीं कुछ कर पाया ये, किसी की समझ न आया,
ले लो अपनी शरण में सबको, ले लो अपनी शरण में सबको,
तेरा ध्यान लगाया, करोना दूर भगाओ बाबा,
कोरोना दूर भगाओ बाबा, दुनिया पे संकट आया,

खाटू वाले श्याम धणी, तूने सदा ही संकट काटे,
तेरे होते दुनिया वाले, फिर क्यों है घबराते,
संकट दूर भगा जा, संकट दूर भगा जा,
दुनिया को डर है सताया, करोना दूर भगाओ बाबा,
कोरोना दूर भगाओ बाबा, दुनिया पे संकट आया,

हार चूका है ये जग सारा, तू हारे का सहारा,
जब भी कोई विपदा आई, तुमने काम सँवारा,
"टोनी" दोनों हाथ जोड़कर,
"टोनी" (सुखजीत सिंह टोनी-गायक) दोनों हाथ जोड़कर,
तेरी शरण में आया, करोना दूर भगाओ बाबा,
कोरोना दूर भगाओ बाबा, दुनिया पे संकट आया,

कोरोना दूर भगाओ बाबा, दुनिया पे संकट आया,
मोरछड़ी लहराओ अब तो, मोरछड़ी लहराओ अब तो,
जग सारा घबराया, करोना दूर भगाओ बाबा,
कोरोना दूर भगाओ बाबा, दुनियां पे संकट आया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post