खाटू में मची धमाल फागुण आयो रे भजन
खाटू में मची धमाल, फागुण आयो रे,
उड़े रंग ये लाल गुलाल फागुण आयो रे,
फागुण आयो रे,
खाटू में मची धमाल, फागुण आयो रे,
श्याम प्रभु का रूप प्यारा,
शीश का दानी जग से निराला,
श्याम प्रभु का रूप प्यारा,
मेरा शीश का दानी जग से निराला,
करे सबका, करे सबका,
करे सब का बेड़ा पार फागुण आयो रे,
फागुण आयो रे,
खाटू में मची धमाल, फागुण आयो रे,
श्याम धणी का नाम धियाले,
सच्चे मन से इसे मना ले,
श्याम धणी का नाम धियाले,
तू सच्चे मन से इसे मना ले,
हर मन्नत, हर मन्नत,
हर मन्नत पूरी हो आज, फागुण आयो रे,
फागुण आयो रे,
खाटू में मची धमाल, फागुण आयो रे,
फागुन का मेंळा है आया,
साथ में अपने खुशिया लाया,
सब झुके नाचो आज, फागुण आयो रे,
फागुण आयो रे,
खाटू में मची धमाल, फागुण आयो रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं