मेरी ज़िन्दगी मेरा खाटू वाला श्याम भजन
जैसे सीता के हैं राम, जैसे राधा के हैं श्याम,
मेरी जिंदगी है भगतों मेरा खाटू वाला श्याम,
जय श्री श्याम बोलो, जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
मेरे श्याम जैसा ज़ग में दवारा (द्वार) नहीं,
हमको श्याम से है प्यार, कोई हमारा नहीं,
सुने सबकी करे अपनी, मेरा खाटू वाला श्याम,
जय श्री श्याम बोलो, जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
ऐसा साँवरे का जादू, दिल हुआ बेकाबू,
ना हँसू नाहीं रोऊँ ना, सोऊँ नाहीं जागूँ,
दिल में हर दम मेरे बसता मेरा खाटू वाला श्याम,
जय श्री श्याम बोलो, जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
हारे के सहारे हर दम साथ मेरे रहना,
कहे तेरा दास तेरे चरणों में है रहना,
पाप मेरे भूल जाना मेरे खाटू वाले श्याम,
जय श्री श्याम बोलो, जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं