नैया चलाती हूँ मैं बिगड़ी बनाती हूँ भजन लिरिक्स Naiya Chalati Hu Main Bigadi Banati Hu Bhajan Lyrics

नैया चलाती हूँ मैं बिगड़ी बनाती हूँ भजन लिरिक्स Naiya Chalati Hu Main Bigadi Banati Hu Bhajan Lyrics

 
नैया चलाती हूँ मैं बिगड़ी बनाती हूँ भजन लिरिक्स Naiya Chalati Hu Main Bigadi Banati Hu Bhajan Lyrics

नैया चलाती हूँ, मैं बिगड़ी बनाती हूँ,
अपने भक्तों का मैं, बेड़ा पार लगाती हूँ,
नैया चलाती हूँ,

शरण जो मेरी आकर के, भरोसा मुझ पर है करता,
भगत जो है मेरा होता, मेरी नजरो में वो रहता,
नईया चलाती हूँ, मैं बिगड़ी बनाती हूँ,
अपने भक्तो का मैं, बेड़ा पार लगाती हूँ,
नैया चलाती हूँ,

अगर तूफान आता है, नाव हिचकोले खाती है,
नाव डूबे भला कैसे, चुनड़ मेरी लहराती है,
नईया चलाती हूँ, मैं बिगड़ी बनाती हूँ,
अपने भक्तो का मैं, बेड़ा पार लगाती हूँ,
नैया चलाती हूँ,

रखती हूँ ध्यान मैं इतना, भगत तो सोता रहता है,
भगत कुछ भी नहीं करता, काम सब होता रहता है,
नईया चलाती हूँ, मैं बिगड़ी बनाती हूँ,
अपने भक्तो का मैं, बेड़ा पार लगाती हूँ,
नैया चलाती हूँ,
यही इच्छा है "बनवारी" (लेखक) , यही दरबार में बैठू,
भगत की नाव में बैठू, भगत के साथ में बैठू,
नईया चलाती हूँ, मैं बिगड़ी बनाती हूँ,
अपने भक्तो का मैं, बेड़ा पार लगाती हूँ,
नैया चलाती हूँ,
नैया चलाती हूँ, मैं बिगड़ी बनाती हूँ,
अपने भक्तो का मैं, बेड़ा पार लगाती हूँ,
नैया चलाती हूँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url