तेरा ऐसा हुआ दीदार माये मैं कमली भजन

तेरा ऐसा हुआ दीदार माये मैं कमली हो गई भजन

 
तेरा ऐसा हुआ दीदार माये मैं कमली हो गई लिरिक्स Tera Aisa Hua Deedar Maye Main Lyrics

तेरा ऐसा हुआ दीदार, माये मैं कमली हो गई,
माये मैं कमली हो गईं,
भूली मैं संसार, माये मैं तुझमें खो गई,
तेरा ऎसा हुआ दीदार, माये मैं कमली हो गईं,

तेरे रंग में चढ़ी चढ़ाई, मुझको ना आई कठिनाईं,
मुझको ना आई कठिनाई,
मैं नच के दिखावा प्यार, माये मैं कमली हो गईं,
माये मैं कमली हो गईं,

मारूं ताली खनकते कंगन, प्यार तेरे का गहरा बंधन,
प्यार तेरे का गहरा बंधन,
मैं तेरी हुई सरकार, माये मैं कमली हो गई,
माये मैं कमली हो गईं,

तेरे लिए है जिंदगी सारी, चरणों में है "मनदीप" (लेखक) सवाली,
चरणों में है भगत सवाली,
तू सबका करे उद्धार, माये मैं कमली हो गई,
माये मैं कमली हो गईं,
तेरा ऐसा हुआ दीदार, माये मैं कमली हो गई,
माये मैं कमली हो गईं,
भूली मैं संसार, माये मैं तुझमें खो गई,
तेरा ऎसा हुआ दीदार, माये मैं कमली हो गईं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं 
Next Post Previous Post