यही सच है तू ही सच है हरे कृष्णा भजन
तुझको जाना, तुझको माना,
तेरे चरणों में अपना सिर झुकाना,
वो तेरी नजर मुझे छू ले अगर,
फिर मुझको क्या है खोना, क्या पाना,
फिरता रहा, मैं दर बदर, क्यों इतना था मैं, बेखबर,
तुझसे अब दूर कैसे रहूँ,
आता नहीं अब मुझको कुछ नजर,
यही सच है तू ही सच है हरे कृष्णा
तेरी मुरली, तेरी वो हँसी,
कर बैठी जिस पर मैं एतबार,
तेरा बचपन, तेरा यौवन, हो गयी जिस पर,
मेरी जान निशा
तेरा होना, राधा का साथ,
दीखता है मुझको, हर जगह वो प्यार,
तू बन जाए मेरा हो जाए,
करने मेरे जीवन का उद्धार,
यही सच है तू ही सच है हरे कृष्णा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं