इनसा ना कोई बलवान जी श्री बालाजी भजन
राम राम सिया राम राम,
राम राम सिया राम राम,
लाँघ समुन्दर, लंका अंदर,
कूद गये हनुमान जी
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
सारा जग करता है, इनकी बड़ाई जी
इनकी बड़ाई जी,
असुर संहारे और लंका जलाई जी,
लंका जलाई जी,
ये इतने निश्चर, सब पटक पटक कर
पहुँचा दिया, समशान जी,
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
मेघनाद जब इन्हे पकड़ने आया जी,
पकड़ने आया जी,
ब्रमफाँस देख हनुमान मुस्काया,
हनुमान मुस्काया जी,
श्री राम मनाके, फिर सिर झुका के,
रखा ब्रह्मा का मान जी,
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
श्री बालाजी हनुमंजी,
रावण ने देखा जब वीर हनुमान को,
वीर हनुमान को,
भूल गया सुध बुध, बन आई जान को,
बन आई जान को,
बड़े बलकारी, शिव आवतारी,
कहते वेद पुराण जी
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
श्री बालाजी हनुमंजी,
बालाजी सा देव नहीं, दूजा कोई और जी,
दूजा कोई और जी,
जहाँ देखो प्यार वहीँ, बालाजी का ज़ोर जी,
बालाजी का ज़ोर जी,
कहे "भीम सैन" (लेखक ) जी, मिले दिल को चैन जी,
जो इनका करे गुणगान जी
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
श्री बालाजी हनुमंजी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं