इनसा ना कोई बलवान जी श्री बालाजी हनुमान लिरिक्स Insa Na Koi Balvaan Ji Lyrics
राम राम सिया राम राम,
राम राम सिया राम राम,
लाँघ समुन्दर, लंका अंदर,
कूद गये हनुमान जी
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
सारा जग करता है, इनकी बड़ाई जी
इनकी बड़ाई जी,
असुर संहारे और लंका जलाई जी,
लंका जलाई जी,
ये इतने निश्चर, सब पटक पटक कर
पहुँचा दिया, समशान जी,
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
मेघनाद जब इन्हे पकड़ने आया जी,
पकड़ने आया जी,
ब्रमफाँस देख हनुमान मुस्काया,
हनुमान मुस्काया जी,
श्री राम मनाके, फिर सिर झुका के,
रखा ब्रह्मा का मान जी,
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
श्री बालाजी हनुमंजी,
रावण ने देखा जब वीर हनुमान को,
वीर हनुमान को,
भूल गया सुध बुध, बन आई जान को,
बन आई जान को,
बड़े बलकारी, शिव आवतारी,
कहते वेद पुराण जी
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
श्री बालाजी हनुमंजी,
बालाजी सा देव नहीं, दूजा कोई और जी,
दूजा कोई और जी,
जहाँ देखो प्यार वहीँ, बालाजी का ज़ोर जी,
बालाजी का ज़ोर जी,
कहे "भीम सैन" (लेखक ) जी, मिले दिल को चैन जी,
जो इनका करे गुणगान जी
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
श्री बालाजी हनुमंजी,
राम राम सिया राम राम,
लाँघ समुन्दर, लंका अंदर,
कूद गये हनुमान जी
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
सारा जग करता है, इनकी बड़ाई जी
इनकी बड़ाई जी,
असुर संहारे और लंका जलाई जी,
लंका जलाई जी,
ये इतने निश्चर, सब पटक पटक कर
पहुँचा दिया, समशान जी,
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
मेघनाद जब इन्हे पकड़ने आया जी,
पकड़ने आया जी,
ब्रमफाँस देख हनुमान मुस्काया,
हनुमान मुस्काया जी,
श्री राम मनाके, फिर सिर झुका के,
रखा ब्रह्मा का मान जी,
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
श्री बालाजी हनुमंजी,
रावण ने देखा जब वीर हनुमान को,
वीर हनुमान को,
भूल गया सुध बुध, बन आई जान को,
बन आई जान को,
बड़े बलकारी, शिव आवतारी,
कहते वेद पुराण जी
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
श्री बालाजी हनुमंजी,
बालाजी सा देव नहीं, दूजा कोई और जी,
दूजा कोई और जी,
जहाँ देखो प्यार वहीँ, बालाजी का ज़ोर जी,
बालाजी का ज़ोर जी,
कहे "भीम सैन" (लेखक ) जी, मिले दिल को चैन जी,
जो इनका करे गुणगान जी
इनसा ना, कोई बलवान जी,
श्री बालाजी हनुमान जी,
श्री बालाजी हनुमंजी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- हे हनुमान तेरा क्या कहना भजन लिरिक्स Hey Hanuman Tera Kya Kahna Bhajan Lyrics
- राम जी के कीर्तन में हनुमान आएंगे भजन लिरिक्स Ram Ji Ke Kirtan Me Hanuman Aayenge Bhajan Lyrics
- तूँ कुकर काटे रोग बता दे बालाजी भजन लिरिक्स Tu Kukar Kate Rog Bhajan Lyrics
- बजरंगी लाये खबरिया राम आये नगरिया लिरिक्स Bajrangi Laaye Khabariya Ram Aaye Nagariya Lyrics
- मंदिर बन गया राम का बनेगा मंदिर श्याम का लिरिक्स Mandir Ban Gaya Ram Ka Bhajan Lyrics
- बालाजी हमारे हैं हम बालाजी के हैं लिरिक्स Balaji Hamare Hain Hum Balaji Ke Hai Lyrics