दाता नहीं है श्रीराम के जैसा भजन
दाता नहीं है श्रीराम के जैसा भजन
दाता नहीं है श्रीराम के जैसा,
सेवक नहीं है हनुमान के जैसा,
आँख उठा कर देखा जग में सारा जगत भिखारी,
काम क्रोध मद लोह मोह में लिपटे सब नर नारी,
पाप नहीं कोई अभिमान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा,
पढ़ कर देखो रामायण बस एक ही बात सिखाए,
वो नर पार उतर जाए जो अपना फ़र्ज़ निभाए,
धर्म नहीं मानव सामान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा
सुख चाहो तो सुमिरन करलो राम प्रभु का प्यारे,
संजू सबको जाना होगा इक दिन हाथ पसारे,
तप नहीं हरी गुणगान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा
सेवक नहीं है हनुमान के जैसा,
आँख उठा कर देखा जग में सारा जगत भिखारी,
काम क्रोध मद लोह मोह में लिपटे सब नर नारी,
पाप नहीं कोई अभिमान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा,
पढ़ कर देखो रामायण बस एक ही बात सिखाए,
वो नर पार उतर जाए जो अपना फ़र्ज़ निभाए,
धर्म नहीं मानव सामान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा
सुख चाहो तो सुमिरन करलो राम प्रभु का प्यारे,
संजू सबको जाना होगा इक दिन हाथ पसारे,
तप नहीं हरी गुणगान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - दाता नहीं है श्री राम के जैसा भगत नहीं है हनुमान के जैसा
Singer - संजू शर्मा
आयोजक - श्रीजी सेवा परिवार ,दिल्ली
Darbar Seva : Shri Shyam Salona Darbar, (9213375935)
Sound : Abhi Sound
Channel Partner: Mittal Studio Production
D.O.P - Naveen Sharma
Edit - Nitin Rajput
Video Lebal - Bhajan Simran
Media Partner : Vainet Media Pvt. Ltd
Director : "Hare Ka Sahara Baba Shyam Hamara"
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
