दुनियाँ से मैं हारा तो आया तेरे द्वार लिरिक्स Duniya Se Main Hara To Aaya Tere Dwar Lyrics
दुनियाँ से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार,
सुख में प्रभुवर तेरी याद ना आयी,
दुःख में प्रभुवर तुमसे प्रीत लगाई,
सारा दोष हैं मेरा, मैं करता हूँ स्वीकार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
मेरा तो क्या हैं, मैं तो पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा,
डूब गई क्यों नइयां , तेरे रहते खेवनहार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार,
दुनियाँ से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
सबकुछ लुटा है, बस लाज बची हैं,
तुमपे ही बाबा मेरी आस बंधी हैं,
सुना हैं तुम सुनते हो, हम जैसो की पुकार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
जिसको बताया मैंने अपना फ़साना,
सबने बताया मुझे, तेरा ठिकाना,
सब कुछ छोड़ के आया मैं तेरे द्वार,
यहाँ से गर जो हारा, कहां जाऊँगा सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार,
सुख में प्रभुवर तेरी याद ना आयी,
दुःख में प्रभुवर तुमसे प्रीत लगाई,
सारा दोष हैं मेरा, मैं करता हूँ स्वीकार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
मेरा तो क्या हैं, मैं तो पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा,
डूब गई क्यों नइयां , तेरे रहते खेवनहार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार,
दुनियाँ से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
सबकुछ लुटा है, बस लाज बची हैं,
तुमपे ही बाबा मेरी आस बंधी हैं,
सुना हैं तुम सुनते हो, हम जैसो की पुकार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
जिसको बताया मैंने अपना फ़साना,
सबने बताया मुझे, तेरा ठिकाना,
सब कुछ छोड़ के आया मैं तेरे द्वार,
यहाँ से गर जो हारा, कहां जाऊँगा सरकार,
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Duniya Se Mein Hara
Singer : Raju Mehra
Music : Dipankar saha
Lyrics : Sunil ji
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
Copyright: Saawariya
- मिसरी को बाग़ लगा दे रसिया लिरिक्स हिंदी Mishari Ko Baag Laga De Rasia
- बालम छोटो सो लिरिक्स Balam Chhoto So Rajasthani Folk Song
- देवों के देव महादेव लिरिक्स Devo Ke Dev Mahadev
- दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खड़ा रे लिरिक्स Do Shero Ka Joda
- मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे लिरिक्स Mujhe Apne Hi Rang