एक बार तो हाथ उठा लो मेरे हनुमान

एक बार तो हाथ उठा लो मेरे हनुमान के लिए भजन

 
एक बार तो हाथ उठा लो मेरे हनुमान के लिए लिरिक्स Ek Baar To Hath Utha Lo Mere Hanuman Lyrics

जो खेल गए प्राणों पे, श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो, मेरे हनुमान के लिए,

जो खेल गए प्राणों पे, श्री राम के लिए
एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिए,

सागर को लाँघ के इसने, सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका, लंका में बजा के आया,
माता अंजनी की,
माता अंजनी की ऐसी, संतान के लिए
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,

लक्ष्मण को बचाने की जब, सारी आशाए टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,लाए संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने,
पर्वत को उठाने वाले, बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिए,

सालासर में भक्तो के, ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर में ये "सोनू", दुखियों के दुखड़े काटे,
दुनिया से निराले,
दुनिया से निराले इसके, दोनों धाम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिए,

जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे, श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

Singer Mukesh Bagda ji.

 आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post